Tecnical Analysis In Hindi
नमस्कार दोस्तों, क्या आपके साथ होता है की जब share को buy किया तभी उसका भाव निचे गया और loss हो गया इसका कारण है Tecnical Analysis की कमी।
Tecnical analysis की कमी के कारण लोग अपना सारा पैसा गवा देते है।
Share market मे आपकी जो भी समस्या होंगी वह tecnical analysis सिखने के बाद दूर हो जाये गी।
अगर आप tecnical analysis को समजके मार्जिन का सही उपयोग करके trading करें तो आपको दिन मे 10% से ज्यादा का proffit हो सकता है।
आज-कल सभी लोग अपने बचत के पैसे को share market मे लगाके अच्छा पैसा बनाना चाहता है।
यह करना ठीक भी है लेकिन 90% लोग इसमें loss लेके ही जाये है। भले आज नहीं तो कल वो loss लेके जाते है।
90% लोग का loss मे आने का कई कारण है लेकिन in कारणों मे सबसे बड़ा कारण है Tecnical Analysis की कमी।
Tecnical analysis क्या है
Tecnical analysis का सीधा यही मतलब है की आगे आने वाले कुछ मिनट या दिन मे कोई share के भाव का अनुमान लगाने को ही tecnical analysis कहते है।
Tecnical Analysis से कोई भी share के भाव का 80%-90% तक सही अनुमान लगा सकते है।
Tecnical analysis से हम कोई भी share को…
- share किस भाव पे ख़रीदे
- share को किस भाव पे बेचे
- share कब ख़रीदे
- share कब बेचे
- share मे loss कितना होना चाहिए
ऊपर दी गई सब जानकारी हम share का tecnical analysis करके जान और समझ सकते है।
Tecnical Analysis मे हमें कोई भी share का chart और candle pattern को सामना होता है।
जितना बेहतर हम chart और candle को समझ सके उतना ही loss की संभावना कम हो जाती है।
Chart और candle pattern के अलावा हमें risk managment और risk reward ratio को भी सीखना जरुरी है।
Risk managment से हमारा कभी share market मे दिवालिया नहीं निकले गा।
Risk Reward Ratio से हम कभी share market मे एक दिन या एक साल मे अपना सभी पैसा को नहीं गवा सकते ।
Chart और candle pattern सिखने से पहले आपको निचे वाली कुछ चीजे सिखनी पड़ेगी।
- Risk managment और Risk Reword Ratio क्या है।
- Share bazar मे ट्रेंड को कैसे पहचने।
- Intraday trading मे ध्यान रखने वाली बाते।
Candlestic pattern का अभ्यास
Chart मे दिखाई गई सभी candle का कोई ना कोई मतलब होता है जिससे हम आगे की परिस्थिति को समझ सके।
वैसे तो candle pattern के कई प्रकार है लेकिन सबसे जरुरी है उसको ही हम सीखेंगे।
- Doji Candle
- Hammer candle
- Inverted hammer candle
- Bullish Harami candle
- Bearish Harami candle
- Marubozu candle
- Evening star candle
- Morning star candle
- Shooting star candle
- Bullish Harami cross candle
- Bearish harami cross candle
- Bullish engulfing candle
- Bearish Engulfing candle
- Bullish Doji star candle
- Bearish Doji star candle
- Descending Hawk candle
- Morning Doji star candle
अगर आप एक दिन मे दो candle का अभ्यास करेंगे तो आप 10-15 दिन के अंदर trading मे फरक दिखेगा।
जिस भी candle को पढ ना चाहते हो उसके नाम पर click कीजिये।
Chart Pattern का अभ्यास
- Double top chart pattern
- Tripple Top chart pattern
- Tripple Bottom chart pattern
- Head and shoulder chart pattern
Tecnical Analysis के फायदे
Share market मे Tecnical Analysis के कई फायदे है।
- Tecnical analysis अगर हम सही तरीके से करते है तो हमारा उस share के अंदर loss की संभावना ख़तम हो जाती है।
- Tecnical analysis का सही तरह से उपयोग करें तो हम ज्यादा से ज्यादा 1%-2% का ही loss होता है।
- अगर intraday trading मे tecnical analysis का उपयोग करें तो हमें हररोज 5% से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
Tecnical Analysis के नुकसान
- Tecnical analysis को सही तरह से उपयोग करें तो कोई नुकसान नहीं होता लेकिन अगर आधे-अधूरे ज्ञान से हम trading करें तो बहुत loss हो सकता है।
Share market की daily news के लिए visit करें moneycontrol
दोस्तों आप है कोई सुझाव देना चाहते है तो comment करें आपके कोई समस्या हो तो please comment करें।
Hi
Haiii